कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक:सीएम सहित सभी मंत्री रहे मौजूद
भोपाल।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष, प्रभारी मंत्रियों और पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में 25 नवंबर को मध्य प्रदेश और 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को लेकर चर्चा की की गई। बैठक में बीजेपी को घेरने के लिए रणनीति पर भी कांग्रेसियों ने मंथन किया। वही एक साल के कमलनाथ सरकार के कार्यकाल को भी जनता के बीच बखूबी तरीके से भुनाया जाए इस मुद्दे पर भी बातचीत का दौर गूंजता रहा ।
पार्टी का दावा है कि ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। इसके लिए सभी राज्यों का टारगेट फिक्स है।आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी भोपाल समेत सभी जिलों की रणनीति तैयार कर जिलाध्यक्षों , मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सोंपी कांग्रेस की कोशिश देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोज़गारी सहित दूसरे मुद्दों पर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा करने की है। इसके अलावा भी किसानों का मुआवजा ना देने और मप्र के साथ केन्द्र का दोहरा व्यवहार भी इन मुद्दों मे शामिल हो सकता है।