कार्गो कॉम्प्लेक्स के लिए 22 नवंबर को आएगी टीम

राजाभोज एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में बनाए जा रहे कार्गो कॉॅम्प्लेक्स को शुरू करने की कवायद शुरु हो गई है। 22 नवम्बर को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (सिक्योरिटी) की टीम एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए की गई व्यवस्था की जांच करेगी। 


संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के अधिकारी पिछले दिनों यहां आए थे और सुरक्षा मापदंडों पर चर्चा की थी। 22 नवम्बर को उनके अफसर यहां पर कार्गों काॅम्प्लेक्स की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने आ रहे हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (सिक्योरिटी) को एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए उठाए गए कदमों की रिपोर्ट पिछले दिनों भेज दी गई थी।