फूल छाप कांग्रेसियों को बाहर फेंकेगी कांग्रेस:दीपक बावरिया
भोपाल
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद पीसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान दिया है।बावरिया का कहना है कि बीजेपी का मुखौटा पहनकर आने वालों को बाहर किया जाएगा। बैठक में लगातार नही आने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी। वही उन्होंने नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति को लेकर कहा जल्दी ही संगठन में सेक्टर से लेकर जिला और पीसीसी का पुनर्गठन होगा।
बावरिया ने कहा कि 15 साल से संघर्ष कर रहे नेताओ को संगठन और निगम मंडल में प्राथमिकता दी जाएगी। वही स्थानीय कार्यकर्ताओ और नेताओं के प्रस्ताव पर सभी समीकरणों के आधार पर भी जल्दी नियुक्ति होगी। युवाओं और महिलाओं एवं संघर्ष करने वाले बुजुर्ग नेताओ को भी ध्यान रखा जाएगा। नकारात्मक छबि बाले नेताओ को दूर रखा जाएगा। एनएसयूआई एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को भी जल्दी बदला जाएगा।