प्रत्येक वर्ग की भर्ती को लेकर भाजपा विधायक ने सरकार पर बोला हमला
भोपाल
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने सरकार की हर वर्ग की भर्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि इस बार पीएससी शून्य पर गई आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के मसले पर सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है रोज नए नियम लाकर सरकार भर्ती की प्रक्रिया को विलंब दे रही है और रोज नए नए सर्कुलर लाकर जनता को युवाओं को गुमराह कर रही है मध्यप्रदेश में स्थिति बद से बदतर है विश्वास ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में प्रशासकीय इमरजेंसी का माहौल बन गया है। वही राइट टू हेल्थ का विधेयक लाने पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि केवल पब्लिसिटी स्टंट है क्योंकि मोदी सरकार इसके पहले ही राइट टू हेल्प यानी आयुष्मान भारत योजना शुरू कर चुकी है लेकिन आयुष्मान योजना मध्य प्रदेश सरकार ने लागू करने में आनाकानी की थी अब केंद्र सरकार की योजना का फायदा उठाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार इस तरह के राजनीतिक हथकंडा को इस्तेमाल कर रही है अच्छा होता कि केंद्र की योजनाओं का ही सही ढंग से प्रदेश में क्रियान्वयन कर लिया जाता