सैंपल कलेक्शन सेंटर्स व पैथौलॉजी की होगी जांच

राजधानी में सचांलित निजी अस्पतालों की पैथोलॉजी लैब और सैंपल कलेक्शन सेंटर्स की जांच स्वास्थ्य विभाग कराएगा। ताकि बिना पैथोलॉजिस्ट लैब टैक्नीशियन के भरोसे संचालित हो रही इन लैब के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। राज्य सरकार ने यह फैसला प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में मरीजों की पैथोलॉजिकल जांचों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लिया है।


स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि भोपाल, इंदौर,ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य शहरों में डीएमएलटी डिग्री धारकों द्वारा पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर्स से कंसर्न लैटर लेकर पैथोलॉजी लैब और सैंपल कलेक्शन सेंटर संचालित करने की शिकायतें मिली हैं। 



इन सेंटर्स में मरीजों की ब्लड सहित दूसरी जांच रिपोर्ट टेक्नीशियन ही जारी करते हैं। जबकि नियमानुसार टेक्नीशियन द्वारा मरीज के ब्लड, यूरिन अथवा दूसरे सैंपल की जांच पैथोलॉजिस्ट को करना होती है। उल्लेखनीय है भोपाल में करीब 200 प्राइवेट हॉस्पिटल और 100 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब्स हैं।