भोपाल के ईटखेड़ी में 22 नवंबर से आयोजित होने वाले तब्लीगी इज्तिमा की नमाज के चलते इंदौर और बैरसिया भोपाल आने वाले आम वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक परिवर्तित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने 22, 23, 24 और 25 नवंबर को शहर के ट्रैफिक के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की है।
अंतिम दिन 25 की सुबह 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश करोंद चौराहे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परवलिया सड़क, चोपड़ाकला बायपास चौराहा, मुबारकपुर चौराहे से भारी वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार पटेल नगर, खजूरी सड़क, विदिशा रोड, रायसेन रोड से भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें सीहोर, मंडीदीप और रायसेन में रोका जाएगा।
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक, बदले हुए रास्ते से चलेंगे।