महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निकाली जा रही जय जगत गांधी संदेश यात्रा सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंची । राजधानी भोपाल पहुंचने पर यात्रा का स्वागत जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा , वार्ड 46 के कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान सहित अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । जय जगत गांधी संदेश यात्रा 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट से शुरू हुई है जो भारत के अलावा अन्य अन्य देशों से होती हुई 11000 किलोमीटर का सफर तय कर जेनेवा में संपन्न होगी । इस यात्रा में भारत के अलावा कनाडा , इंडोनेशिया , फिलीपींस सहित अन्य देश के नागरिक भी शामिल है । यात्रा को निकालने का उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है ।