क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाए जाने को लेकर विवाद

 


राजधानी भोपाल में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाए जाने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है । सोमवार को चंद्रशेखर आजाद के पुत्र अमित आजाद राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने नान के पेट्रोल पंप स्थित शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । गौरतलब है कि राजधानी के नाम के पेट्रोल पंप चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित थी । जिसे सरकार ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हटा दिया था । लेकिन अब उसी जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है । जिससे लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है ।