मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हुआ

 


मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है । विधानसभा का यह सत्र मंगलवार से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा । इस सत्र में सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने किसानों के साथ अन्य मुद्दों पर रणनीति तैयार की है । तो वहीं दूसरी और सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है 


मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है मंगलवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि मंगलवार को ही मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 1 साल पूरा हो रहा है और 1 साल पूरा होने पर विपक्ष द्वारा सत्तापक्ष को घेरने के लिए तमाम तरह के मुद्दे और सवालों को तैयार रखा गया है जिसमें सबसे पहला मुद्दा किसानों से जुड़ा हुआ है पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि विपक्ष मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता , यूरिया खाद की किल्लत , महंगी प्याज सहित अन्य तमाम मुद्दों को सदन में उठाएगा और सरकार से जवाब तलब करेगा तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए खासी रणनीति तैयार की है । 


मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं । दबंग न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल ।